उरई, जून 26 -- माधोगढ़ (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के बंगरा में मंगलवार रात सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया और गुरुवार सुबह आक्रोशित लोगों ने शव को बंगरा रोड पर रख घटना को हत्या बताकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे को और पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कानपुर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसौल निवासी 19 वर्षीय अंकित के पिता पुत्तन व मां पुष्पा देवी की कई साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इस कारण वह बंगरा में अपने मामा राम अवतार के यहां रहता था। वह पास के ही पेट्रोल पंप पर काम करके अपनी जीविका चलाता था। मंगलवार की रात को वह किसी काम से ग्राम कुठौंदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वो रास्ते में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। जिसे सीएचसी माधौगढ़ से मेडिकल कालेज भेजा गया था जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित क...