उरई, नवम्बर 15 -- कोर्ट परिसर में महिला वादकारी द्वारा शुक्रवार को नस काटने की घटना के मद्देनजर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार सुबह ही कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एसपी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिना मेटल डिटेक्टर जांच के किसी का भी प्रवेश नहीं होगा। कोर्ट परिसर में हथियार लाने पर सख्त रोक है। न्यायालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। शुक्रवार को कोर्ट परिसर में जालौन के मुहल्ला दबगरान निवासी रुखसाना ने अपने अधिवक्ता की फटकार के बाद परिसर में ब्लेड से हाथ की नस काट ली थी। जिसके बाद सीओ अर्चना सिंह ने मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। महिला का सरीला निवासी पति शाहिद से हर्जा खर्चा का मुकदमा दर्ज कर रहा था। इसको लेकर उसकी अधिवक्ता से न्याय न मिलने की बात ...