उरई, सितम्बर 26 -- पड़री। संवाददाता कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी में गुरुवार रात महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की वजह के पीछे महिला के पति का मानसिक संतुलन ठीक न होना बताया जा रहा है जिस वजह से वो तनाव में रहती थी। गुरुवार रात को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी में चंदा देवी 35 वर्ष पत्नी रोहित ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जबकि गुरुवार दोपहर वो को अपने पति को उरई दिखाने गई थी। रोहित की दिमागी हालत खराब होने से अपने ससुर सुरेंद्र पाल के साथ उरई गई थी और दिखाने के बाद घर शाम को दोनों आदमी घर आये इसके बाद रोहित अपने बेटे जिगर 11 बर्ष के साथ लेट गया और सो गये और उसके बेटे जिगर की आंख खुली तो उसको मम्मी नही दिखाई नही दी तो पापा रोहित को ...