उरई, अक्टूबर 21 -- कोंच (उरई)। कस्बा कोंच में पंचानन चौराहे के पास सोमवार रात सड़क पर बैठे कुछ आवारा जानवरों से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पानी से भरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि कार में केवल चालक ही सवार था जो सुरक्षित बच गया। सोमवार रात में कार कोंच से बसीठ की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन पंचानन चौराहे के पास पहुंची तो सड़क पर कुछ आवारा जानवर बैठे हुए थे। उसी समय सामने से एक अन्य कार भी आ रही थी। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही और जानवरों की वजह से कार चालक ने टक्कर से बचने के लिए गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की। संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार सीधे पानी से भरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित ब...