उरई, दिसम्बर 2 -- उरई। राठ रोड स्थित विजय विक्रम रिसोर्ट में दो दिन पहले रविवार देर रात को शादी समारोह में घुसकर युवकों द्वारा किए तांडव का वीडियो भी अब वायरल हो गया, जिसमें युवकों द्वारा की जा रही बर्बरता साफ दिखाई दे रही है कि वह वधू पक्ष के लोगों पर कैसे लाठी, डंडे, बेल्ट बरसा रहे हैं। वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग और महिलाएं उनके हाथ जोड़ रही हैं। इसके बाद भी हमलावर युवकों का तांडव थम नहीं रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग मंगलवार दोपहर को पुलिस ऑफिस पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक से हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है। जबकि इस संबंध में सोमवार को घायल वर पक्ष द...