उरई, अप्रैल 12 -- कोंच। संवाददाता कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में गुरुवार रात रिटायर फौजी ने कनपटी में तमंचा सटा कर खुद को गोली से उड़ा दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त रिटायर फौजी घर पर अकेला था। शुक्रवार सुबह जब पड़ोस में रहने वाली बहू उसे चाय देने गई तो कमरे में खून में लथपथ शव और पास में तमंचा पड़ा देख उसके होश उड़ गए। तब परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों के मुताबिक रिटायर फौजी बीमारियों से परेशान था। कैलिया थाना क्षेत्र के खैरी के 74 वर्षीय सीताराम 25 साल पहले फौज से सेवानिवृत्त हुए थे। वह गांव में एक मकान में रहते थे और यहां पर राशन कोटा चला रहे थे जबकि पड़ोस में ही दूसरे मकान में पुत्र अनिल कुमार पत्नी वंदना और तीन प...