उरई, नवम्बर 7 -- बीच सड़क अन्ना मवेशियों के झुंड वाहन सवारों के लिए हादसे का सबब बन रहें हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसा गुरुवार को हुआ। अन्ना मवेशियों के झुंड को बचाने के चक्कर में एक बाइक फिसल गई, जिससे बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी 60 वर्षीय नारायण हरि अपनी बाइक से छानी से कोंच आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक आवारा जानवर आ गए और उन्हें बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...