उरई, दिसम्बर 1 -- उरई। उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित विजय विक्रम पैलेस में रविवार देर रात विवाह समारोह के दौरान पसंद के गाने पर डांस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लाठी डंडे चले। जिससे वहां हड़कंप मच गया और दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तनाव देख दोनों पक्ष बिना शादी की रस्मों को अदा किए अपने-अपने घर चले गए और कुछ लोगों के समझाने पर वर वधु पक्ष के लोग शादी के लिए राजी हुए। इसके बाद सोमवार दोपहर को दुल्हन के घर में शादी की रस्में अदा हुई जबकि घायल पक्ष ने हमलावर पक्ष के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी है। शहर के मुहल्ला तुलसी नगर निवासी अजय वर्मा के पुत्र हर्ष की बारात शहर की राठ रोड के विजय विक्रम रिसोर्ट में बारात जानी थी। रात करीब 11 बजे बारात घर से निकली और उसमें शामिल सभी बाराती नाचते ग...