उरई, जनवरी 28 -- उरई। उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम की सोमवार देर रात फैक्ट्री एरिया में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर चोर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मौका मुआायना किया। इस दौरान पुलिस को चोर की निशानदेही पर चोरी की गई 15 बाइकें बरामद हुई हैं। साथ ही तमंचा, कारतूस और बाइकों को काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। सोमवार देर रात को सदर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी को सूचना मिली कि फैक्ट्री एरिया में बाइकों को चोरी करने के बाद उन्हें काटा जा रहा है। इस सूचना पर उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी एसओजी के प्रभारी सतीश कुशवाहा टीम के ...