उरई, सितम्बर 18 -- उरई। संवाददाता शहर में बाइकर्स गैंग का उत्पात बढ़ गया है। राजेंद्र नगर चौकी क्षेत्र में कुछ छात्र 20-20 के समूह में सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते और स्टंट करते हुए दहशत फैला रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर की स्टेशन रोड पर कोचिंग की छुट्टी के बाद ये छात्र सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ लगाते हैं, हूटर बजाते हैं और स्टंट करते हैं। इससे मोहल्लों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन-दहाड़े सड़कें रेसिंग ट्रैक में बदल जाती हैं, जिससे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बाहर निकलने से डरते है। लोगों ने बताया कि इन बाइकर्स द्वारा कई बार राहगीरों को परेशान किया जाता है और गालियां भी दी जाती हैं। स्थानीय लोगों ने राजेंद्र नगर चौकी पु...