उरई, नवम्बर 15 -- शासन द्वारा किसानों के लिए फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद भी तमाम किसान लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। स्थिति यह है कि अभी तक जनपद में एक लाख 40 हजार किसानों ने आईडी नहीं बनवाई है। ऐसे में संबंधित किसानों को खाद और बीज का वितरण नहीं किया जाएगा। सम्मान निधि से लेकर अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। डीडी ने सभी किसानों से यथाशीघ्र फार्मर आईडी बनवाने की अपील की है। योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से किसानों तक पहुंचाने के लिए के शासन द्वारा फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसको लेकर न्याय पंचायत वार शिविरों का आयोजन भी किया जा चुका है। उसके बाद भी तमाम किसान लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में संबंधित किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा सकता है। बताया गया है कि जो किसान फार्मर आईडी नहीं ब...