उरई, नवम्बर 7 -- औषधि निरीक्षक ने प्रतिबंधित कोडीन सिरप की बड़ी मात्रा में गत दिनों हुई बिक्री पर उरई के औषधि विक्रेता के यहां छापा मारा। यहां जांच के दौरान कोडीनयुक्त औषधि फैंसीपिक टी सिरप की बिक्री का कोई भी अभिलेख नहीं मिलने, स्टॉक गायब मिलने और व्यापार में अवैध रुप से संलिप्तता पर औषधि विक्रेता के खिलाफ उरई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इतनी भारी संख्या में प्रतिबंधित कोडीन सिरप के मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। कोडीनयुक्त औषधि के अवैद्य रूप से व्यापार करते हुए जनमानस में नशे के रूप में दुरुपयोग को बढ़ावा दिए जाने की सूचना पर औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ देवयानी दुबे ने उरई के पटेल नगर स्थित औषधि विक्रेता के यहां छापा मारा। अल्ट्राफाइन केमिकल्स नया पटेल नगर उरई में प्रोपराइटर उमेश चंद्र ने ...