उरई, नवम्बर 12 -- पत्नी के इलाज के लिए कानपुर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर साइबर ठगों ने नगर के जाने-माने चिकित्सक पूर्व सीएमओ को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर एक लाख रुपये ठग लिए। डॉक्टर ने कोतवाली में दी तहरीर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व सीएमओ डॉक्टर एमपी सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी बीमार हैं। कानपुर में उनका इलाज चल रहा है। ऑनलाइन नंबर से एक चिकित्सक को दिखाने के लिये फोन किया। वहां से एक फोन नंबर दिया गया उसने कहा कि एक रुपये फोन पे पर डाल दो तुम्हारा रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। जब एक रुपया डाला तो वह उनके फोन पे पर नहीं गया। उक्त युवक ने एक एपडाउन लोड करने को कहा तो एप डाउनलोड कर एक रुपया भेज दिया। चार दिन बाद खाते से 99 हजार 999 रुपये निकल गये। जब मैसेज आया तो छानबीन...