उरई, नवम्बर 11 -- जगदीश नारायण उपाध्याय समिति द्वारा नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क शिविर में 371 मरीजों की जांच की गई जिसमें कुछ मरीजों का तत्काल ऑपरेशन किया गया। वहीं अन्य मरीजों को दवा व चश्मा वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया। मंगलवार को जगदीश नारायण उपाध्याय समिति द्वारा नेतृत्व चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क शिविर का डीएम राजेश कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में नेत्र चिकित्सक वरिष्ठ सर्जन डॉ. जेजे राम एवं डॉ. एके पाण्डेय व डॉ. एमके राजपूत ने करीब 371 मरीज की जांच की। इसमें मोतियाबिन्द के 62, काला पानी ग्लूकोमा के 6, ट्रेकोमा के 9 के अलावा रिफ्रेक्शन के 88 मरीजों की जांच की गई। कुछ मरीजों का तत्काल ऑपरेशन भी किया गया। वहीं बाकी मरीजों को दवा एवं चश्मा वितरण करके रवाना किया गया। डीएम ने कार्यक्रम ...