उरई, नवम्बर 12 -- जोल्हूपुर में रेलवे ओवरब्रिज में मरम्मती करण का कार्य चलने के यातायात प्रतिबंधित होने से भारी वाहन अब वैकल्पिक मार्ग निर्माणाधीन आटा-इटौरा सड़क से होकर गुजरने लगे हैं। इस रास्ते की क्षमता सीमित होने के चलते मंगलवार दोपहर से यहां लंबा जाम लग गया। इससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार दोपहर निर्माणधीन आटा इटौरा मार्ग पर लगभग दो बजे से ट्रकों की कतारें दोनों ओर लगनी शुरू हुईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले केवल छोटे वाहन चलते थे, लेकिन अब बड़ी-बड़ी ट्रकें और डंपर गुजरने से सड़क पर जगह कम पड़ रही है। सड़क खुद निर्माणाधीन है, जिससे कई जगह गड्ढे के कारण वाहन रुक-रुककर चल रहे थे। करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। थाना प्रभारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों की मदद से ट्...