उरई, नवम्बर 11 -- थाना कैलिया क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरहल में नशेबाज युवक ने खुद को ही चाकू मारकर घायल कर लिया। लहूलुहान हालत में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मप्र के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम कुवरपुरा निवासी राजेश कुमार वर्मा पिछले चार-पांच साल से अपनी मां के साथ कैलिया थाना क्षेत्र ग्राम बरहल में अपने मामा के यहां रहने लगा था। मंगलवार की शाम राजेश ने नशे की हालत में चाकू मार लिए जिससे उसके पेट व दोनों हाथों में चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कैलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि युवक शराब का आदि है। उसने शराब के नशे में सब्जी काटने वाले चाकू से खुद पर वार कर लिए...