उरई, नवम्बर 16 -- बिजली की समस्या की वजह से जल संस्थान का ट्यूबवेल नम्बर 12 सब्जी मंडी के खराब हो जाने से आलमपुर सहित तीन मोहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई। विभागीय इंजीनियर बासित अली की मौजूदगी में सबमर्सिबल मोटर की कमियां सुधार कर पानी की सप्लाई दुरुस्त की गई। गौरतलब हो कि नगरीय क्षेत्र कालपी के अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप लगे हुए हैं। कुछ नलकूपों में आए दिन खराबी होती रहती है। बीती सुबह नलकूप के अंदर बिजली के तार के गड़बड़ी की समस्या के कारण आलमपुर स्थित सब्जी मंडी में स्थित नलकूप नंबर 12 के सबमर्सिबल मोटर में फाल्ट हो गया। इससे राजेपुरा, टरनंनगंज, आलमपुर आदि मोहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। सूचना पाकर अवर अभियंता बासित अली ने नलकूप का जायजा लिया। अवर अभियंता की मौजूदगी में नलकूप के मोटर को निकाल कर विभागीय टीम के द्...