उरई, नवम्बर 23 -- स्टेट हाइवे पर कोतवाली गेट के ठीक सामने शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक कई मीटर दूर उछल कर गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली के बिल्कुल सामने हादसा होने के कारण पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। लेकिन टक्कर मारने वाला ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। कस्बा जालौन के मोहल्ला कछोरन निवासी विपिन कुमार वर्मा पुत्र अमर सिंह शनिवार देर रात एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था। वह स्टेट हाइवे पर कोतवाली गेट के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक कई मीटर दूर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद पुलिस ...