उरई, नवम्बर 7 -- रेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। कालोनी में बने आवासों के दिन अब बहुरने वाले हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार मिल रही कमियों को दूर करने के लिए विभाग ने सकारात्मक कदम उठाया है। आवासों में काम कराने के लिए तीन करोड़ रुपये का टेंडर उठाया है। उरई आईओडब्लू विभाग के अफसरों का कहना है कि टेंडर हो गया है। नवंबर के आखिरी से आवासों पर काम शुरू हो जाएगा। रेलवे कालोनी में कैटागरी के हिसाब से करीब सौ रेल आवास बने हुए है। इसमें टेलीकॉम, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, आपरेटिंग, सिग्नल, टीआरडी समेत विभिन्न विभागों के रेल कर्मचारी व अधिकारी रहते हैं। जानकारों की मानें तो पिछले एक साल से आवासों का विधिवत मेंटीनेस नहीं हुई है। यही कारण है कि रंगाई पुताई से लेकर तमाम काम लंबित पड़े हैं। कर्मचारियों की परेशानी को जब समाचार पत्रों के माध्यम से प...