उरई, सितम्बर 25 -- माधौगढ़, संवाददाता तहसील की ग्राम पंचायत मीगनी के मजरा भगवानपुरा के बाहर बुधवार रात अज्ञात तीन लोगों ने स्कूटी सवार अधेड़ पर तलवार से हमला कर दिया जिसमें उसका हाथ बुरी तरह कट गया और उसे सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे उरई रेफर कर दिया गया है। फिलहाल हमले की वजह और हमलावरों के बारे में घायल कुछ भी नहीं बता पाया है। बुधवार शाम को माधोगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत मीगनी के मजरा भगवानपुरा निवासी राजू पाल 50 वर्ष किसी काम हेतु भीमनगर गये थे और रात को भीमनगर से अपने घर की ओर अपनी स्कूटी से लौट रहे थे। रास्ते में रामकुमार मिश्रा के खेत के पास एक बाईक पर तीन लोग सवार थे जिनमे से किसी ने तलवार से ऊपर वार किया वार कर दिया वार सिर पर था पर राजू ने हाथ कर दिया और हाथ में तलवार से गहरी चोटें आईं। हमलावर ने लोगों की आवाज सुनी तो वह भाग गये।...