उरई, नवम्बर 12 -- जिला अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद होने से डायलिसिस यूनिट में भर्ती मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर तीमारदारों ने मंगलवार को डायलिसिस यूनिट के बाहर जमकर हंगामा किया। नाराज तीमारदारों ने डीएम को इसकी लिखित शिकायत भेजी है। वॉटर फिल्ट्रेशन के लिए आरओ प्लांट तक पानी न पहुंचने से डायलिसिस के लिए आए मरीजों को बीते तीन दिनों से सांस फूलने जैसी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सीएमएस ने स्थित को गंभीरता से लेकर पानी के टैंकर सप्लाई के लिए लगाकर खराब पानी की मोटर को सही कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में नवंबर 2019 को हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई थी। इसके बाद से जिले में किडनी आदि के मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। वहीं जिला अस्पताल के नलकूप की पानी की मोटर खराब होन...