उरई, नवम्बर 7 -- कदौरा थाना के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती 17 अक्टूबर को वह अपने परिजनों के साथ खेतों पर गया हुआ था। तभी उसकी पत्नी छोटे बच्चों के साथ दोपहर 12 बजे एक रिश्तेदार के साथ चली गई। पत्नी अपने साथ एक मंगलसूत्र, एक सोने की झुमकी, एक बेसर सोने की लगभग 200000 रुपये का सामान लेकर भतीजे को चकमा देकर चली गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए। साथ ही उसकी पत्नी और बच्चे के साथ उसके माल की बरामदगी कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...