उरई, नवम्बर 28 -- उरई।सर्दी से निपटने के लिए नगर पालिका ने खाका तैयार कर लिया है। शहर में रेलवे स्टेशन, रोडवेज और प्राइवेट बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले तीन प्रमुख जगहों पर अस्थाई रैन बसेरे स्थापित किए जाएंगे। इसमें 150 बेड डाले जाएंगे। पालिका ने टेंडर प्रक्रिया से रैन बसेरों का तीन माह के लिए ठेका उठा दिया है। एक दिन में बेडों पर रोजाना खर्च 15 हजार खर्च होंगे। ईओ रामअचल कुरील का दावा है कि कार्यआदेश दिया गया है। रविवार से विधिवत बसेरे चालू हो जाएंगे। निराश्रितों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। नवंबर माह में सर्दी का एहसास होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से हाल यह है कि सुबह, शाम को सर्द हवाएं चल रहीं है। इससे मेन बाजारों के साथ चाक चौराहे व फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे रात के वक्त लेटे रहने वाले निराश्रित कंपकपाते रहते हैं। उन्हें सर्दी से ...