उरई, दिसम्बर 6 -- कोंच रोड स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर अत्यधिक मात्रा में जमा कूड़ा देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि वह व्यवस्थित ढंग से कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया पर काम करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह सीधे जनता के स्वास्थ्य एवं सुविधा से जुड़ा विषय है। एमआरएफ सेंटर की नियमित मॉनिटरिंग, समयबद्ध निस्तारण और पारदर्शी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना नगर पालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ईओ दो से तीन दिन में आकर स्थिति को देखें। कूड़ा निस्तारण में लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...