उरई, जनवरी 22 -- -जीआरपी एसओ बोले, मारपीट के मिले वीडियो को देखा जा रहा उरई। संवाददाता कुशीनगर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों का टीटी से विवाद हो गया। टीटी का आरोप है कि तीन यात्रियों में एक जनरल का टिकट लेकर एसी में सफर कर रहा था। जब चार्ज लगाया तो हाथापाई कर मारपीट की। वहीं यात्रियों ने भी टीटी पर मारपीट का आरोप लगाया। जीआरपी एसओ नागेंद्र सरोज का कहना है कि मारपीट का वीडियो मिला है। यात्री पक्ष से भी तहरीर दी जा रही है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई होगी। गोरखपुर से मुंबई जा रही 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस से श्रेष्ठ निवासी बंगाली मोहल्ला कानपुर, तरुण निवासी बिरहाना रोड कानपुर नगर व प्रियांशु निवासी कानपुर इटारसी जाने के लिए कानपुर से सवार हुए। सभी एसी कोच बी 8 से जा रहे थे। रेलवे कंट्रोल को दी गई सूचना के आधार पर तीनों यात्रियों ...