उरई, दिसम्बर 20 -- उरई, संवाददाता। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छौना में शुक्रवार रात खेत पर यूरिया डालने गए एक किसान की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। जिसके खिलाफ पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार शाम को रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छौना निवासी 55 वर्षीय वीरेन्द्र दोहरे अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ खेतों में गेहूँ की फसल में यूरिया खाद का छिड़काव करने गया था। कुछ देर बाद गाँव का ही अखलेश दोहरे भी वीरेन्द्र के पास आ गया। अखलेश शराब के नशे में अपने हाथ में एक कुल्हाड़ी लिये हुए था। वीरेंद्र दोहरे की पत्नी गुड्डी देवी घर का काम निपटाने के लिये खेतों से वापस घर आ गई। जब देर रात वीरेंद्र घर नहीं लौटा तो पत्नी चिंता हुई। पत्नी वीरेंद्र को गाँव में ढूढ़ने लगी। अपने पत...