उरई, नवम्बर 25 -- कदौरा। नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुकान से टप्पेबाजी हो गई। ग्राहक बन दुकान में दाखिल हुए युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए गुल्लक में रखे दो लाख रुपये पार कर दिए। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कदौरा कस्बा के मोहल्ला पुराना बाजार निवासी आशाराम गुप्ता की बाजार में किराने की दुकान है। मंगलवार सुबह भी भी दुकानदार रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया और उक्त दुकानदार से किराने का सामान का पर्चा देकर उसी से सामान लेने गया। दुकानदार के ध्यान भटकते ही आरोपी युवक ने काउंटर के पास रखी गुल्लक से दो लाख रुपए निकाल लिए और आराम से दुकान से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने गुल्लक ...