उरई, जून 11 -- उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी के अंतर्गत तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक उछलकर सड़क किनारे गिर पड़ा और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी जिसके चलते युवक बुरी तरह लहूलुहान जोकर बेहोश हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसको झांसी के लिए रेफर कर दिया। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी निवासी मनमोहन सिंह उम्र 26 वर्ष बाइक से मंगलवार की देर शाम को अपने गांव चमारी लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक जब शहर कोतवाली क्षेत्र की फैक्ट्री चौकी एरिया के अंतर्गत पहुंचा तभी कालपी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उछलकर वह सड़क के किनारे गिरा और गिरकर गंभी...