उरई, नवम्बर 21 -- कालपी तहसील के 322 बूथों में एसआईआर कार्यक्रम गतिशीलता से शुरू हो गया है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने कालपी क्षेत्र के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत घर-घर प्रपत्र को बितरण किया। गतिशीलता से निपटाने के लिए बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कदौरा व महेवा ब्लाकों के ग्रामों में घूम-घूम कर बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए और जनता से संवाद स्थापित किया। नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने कदौरा, लमसर, वरही, तिरही, सुजानपुर, बबीना, बागी, उदनपुर, मटरा आदि स्थानों के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान लेखपालों के साथ घर घर जाकर प्रपत्रो का वितरण किया। तहसीलदार अभिनव कुमा...