मेरठ, दिसम्बर 9 -- एसओ कुठौंद अरुण कुमार राय की हत्या के मामले में नामजद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। महिला सिपाही के खिलाफ एसओ की पत्नी ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के समय मीनाक्षी एसओ के कमरे में मौजूद थी। थाने से भागते वक्त सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। मीनाक्षी को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने मीनाक्षी शर्मा को निलंबित कर दिया है। एसओ कुठौंद की गोली लगने से हुई मौत के मामले में जेल भेजी गई सिपाही मीनाक्षी शर्मा की रविवार को पहली रात जेल की महिला बैरक में करवटें बदलते गुजरीं। महिला बैरक में उसे सामान्य कैदियों की तरह रखा गया। सोमवार सुबह उसने अपने आप को सामान्य करते हुए रुटीन दिनचर्या को अपनाते हुए बैरक की अन्य महिला बंदियों से बातचीत की और सबके साथ खाना खाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...