उरई, सितम्बर 7 -- उरई। कानपुर से झांसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में शनिवार रात धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बे में ट्रांसफर किया गया और पैनल में लगी आग को बुझा दिया गया। ट्रेन नंबर 11110 इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी हुई तो कुछ समय बाद कोच नंबर सी वन के पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण धुंआ उठने लगा। पैनल में आग लग गई। धुआं उठता देख कोच के अंदर बैठे यात्रियों द्वारा एसीपी की गई और मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक निरीक्षक गंभीर सिंह, तुलसीदास नायक, सीटी शिवकुमार द्वारा उक्त कोच को अटेंड किया गया तथा यात्रियों को कोच से बाहर निकालकर उक्त कोच के फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु फायर एक्सटिंग्...