उरई, जून 9 -- कालपी (उरई)। कालपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 47 मरीजों का उपचार करके नागरिकों को भीषण गर्मी से बचाव करने के लिये जागरूक किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में चीफ फार्मासिस्ट राकेश बघेल की मौजूदगी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनू गौतम की अध्यक्षता में आयोजित मेले में मरीजों के उपचार के अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां दी गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम ने 47 मरीजों का उपचार करके गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए सुझाव दिए गये। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि भीषण गर्मी की चपेट में आकर के उल्टी,दस्त एवं पेट रोगियों की संख्या बड़ रही है। इसलिए सभी लोग ताजा भ...