उरई, नवम्बर 26 -- आटा टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात तीन घंटे तक झांसी जाने वाली लेन में भीषण जाम लग गया। दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में फंसे सैकड़ों यात्री और चालक बेहाल रहे। छोटी कारों से लेकर रोडवेज बसें तक घंटों लाइनों में अटकी रहीं। मंगलवार की देर रात झांसी की ओर जाने वाली लाइन पर आटा टोल प्लाजा जाम की चपेट में आ गया। रात करीब नौ बजे शुरू हुआ यह जाम लगभग तीन घंटे तक बना रहा। स्थिति यह रही कि बूथ से एक वाहन को निकलने में लगने वाले अतिरिक्त समय ने कतार को बढ़ाते-बढ़ाते दो किलोमीटर तक पहुंचा दिया। जाम में जहां छोटे चार पहिया वाहन फंसे रहे। वहीं रोडवेज बसें भी लाइन में घंटों खड़ी रहीं। बाहर निकलने की कोशिश में कई चालक सड़क किनारे उतरकर स्थिति समझने में जुटे रहे, लेकिन लंबी कतार ने उन्हें वहीं अटका दिया। मौके पर फंसे कोंच निवासी कार चा...