उरई, मई 22 -- उरई। संवाददाता जनपद में बुधवार आधी रात आंधी तूफान में जमकर कहर बरपाया। ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो की संख्या में पेड़ गिर गए जबकि शहरी क्षेत्र में लोगों के घरों के टीन शेड और दुकानों के टीन टप्पड़ के साथ-साथ होर्डिंग भी टूट गई। बिजली विभाग के पोल और लाइन भी कई जगह टूटी। ग्रामीण इलाकों के रास्तों में पेड़ टूटने से आवागमन भी प्रभावित है। बुधवार रात 12:00 के बाद जब जिले के अमूमन लोग अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक आंधी तूफान से सभी के होश उड़ गए। धूल के गुबार घरों में घुसने लगे तो तेज हवाओं से छतों के टीन शेड हिल गए। मौसम में अचानक आई तब्दीली सिर्फ गर्मी में कमी आई जबकि आंधी तूफान की वजह से अधिकतर जगहों पर सैकड़ो की संख्या में पेड़ टूट गए कई जगहों पर बिजली के पोल और तार भी टूट गए हैं जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है जबकि ...