उरई, अगस्त 3 -- उरई। शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर में रहने वाली अध्यापिका के किसान पति ने शनिवार देर रात को खुद को तमंचे से गोली मार ली। गोली उसके सिर में लगी और मौके पर ही ढेर हो गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें पहले गोली मिस होने के बाद शिक्षिका के पति ने दूसरी गोली सिर में तमंचा सटाकर मारी। घटना से घर वालों का बुरा हाल हो गया जबकि पुलिस ने किसान की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके हाथ में रखा तमंचा भी बरामद कर लिया। फिलहाल घरवाले अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है जिससे खुदकुशी की वजह का पता नहीं चला है। उरई के मोहल्ला राजेंद्र नगर में ग्राम अलाईपुरा निवासी 47 वर्षीय कमलाकांत दोहरे पत्नी शशि दोहरे व पुत्र अंश, पुत्री मान्या के साथ रहते थे। उसकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय राहिया में अध्याप...