उरई, मई 14 -- उरई। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पास हाईवे पर तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके रिश्तेदार दंपति घायल हो गए जिनको लेकर बाइक सवार युवक मध्य प्रदेश जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए भेजा जबकि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा कदौरा निवासी जानू 32 वर्ष अपने रिस्तेदार दंपति तौफीक 24 वर्ष और उसकी पत्नी कालिंदी 22 वर्ष निवासीगण कस्बा कदौरा को लेकर किसी काम के चलते मध्य प्रदेश के हाथीनोटा जा रहा था। बताया जा रहा है जैसे ही यह तीनों नेशनल हाईवे की उरई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते जान...