उरई, जुलाई 20 -- उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी बाईपास रोड पर शनिवार की देर शाम के आसपास किसी अज्ञात बहन ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मरने वाले की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए हैं, लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। इंदिरा स्टेडियम चौराहा से चुर्खी बाईपास की ओर जाने वाले रोड पर शनिवार देर शाम के आसपास एक अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक के सिर और शरीर में गहरी चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास जमा भीड़ से मरने वाले की शिनाख्त...