उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। सदर कोतवाली में महज एक महीना 25 दिन तैनात रहे कोतवाली निरीक्षक अंजन कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया। इसकी वजह के बारे में बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह को कानपुर देहात में उनकी तैनाती के दौरान एक मामले में दोषी पाया गया है। जिसके लिए उन्हें सजा के तौर पर दंडित किया गया है। अब उरई कोतवाली के नए निरीक्षक हरिशंकर चंद्र बने है जिन्होंने सदर कोतवाली में अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह को कानपुर देहात में तैनात रहते हुए एक मुकदमा दर्ज न करने के मामले में दोषी पाया गया है। जिसके चलते उन्हें बेड एंट्री मिली है। इसी दंड स्वरूप उन्हें उरई कोतवाली से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है और उनके स्थान पर उरई कोतवाली मे...