उरई, अप्रैल 24 -- उरई। उरई के सोहम शैलेन्द्र ने यूपीएससी परीक्षा में 235वीं रैंक हासिल कर माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है। लगातार प्रयास करते हुए उन्होंने चौथी बार में आखिर सफलता की इबारत लिख ही दी। उरई के तुलसी नगर निवासी मेधावी सोहम शैलेन्द्र के पिता शैलेन्द्र लाल वर्तमान में एसपी सिटी आजमगढ़ के पद पर तैनात हैं जबकि दादा छोटे लाल ज्ञानी उत्तर प्रदेश पुलिस में पूर्व आईजी रह चुके हैं। मूल रूप से यह परिवार जौराखेड़ा गांव का रहने वाला है। सोहम की माता सुमन देवी गृहणी हैं और बहन श्रेया उत्कर्ष जर्मनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। सोहम की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस नोएडा से हुई। उन्होंने वर्ष 2015 में हाईस्कूल और 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से बीए (इकोनॉमिक्स) किया...