उरई, मई 29 -- कालपी। नगर का सबसे वीवीआईपी मार्ग है जहां जनपद से लेकर प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारी व बड़े नेता यहां कुछ देर के लिये विश्राम के लिये आते हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि पीडब्ल्यूडी व वन विभाग के गेस्ट हाउस के इस मार्ग के दोनों ओर सड़क पटरी पर दिख रहे झाड़ झाँकड स्वयं पालिका के जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारियों को स्वंय बयां करते दिख रहे हैं। जिलाधिकारी जालौन द्वारा समय-समय पर पालिका के अधिकारियों के पेंच कसे जाते हैं लेकिन हाल जस का तस है।गत दिनों थाना दिवस पर नगर की पानी की किल्लत बारे बारे में जिलाधिकारी ने एक शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर पालिका के जिम्मेदारों से पूछा तो पल्ला झाड़ते नजर आये तो जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने पेयजल व्यवस्था का मेन्टीनेंस का कार्य उनके पास होने की बात कहकर याद दिलाते हुये कर्तव्य का प...