उरई, सितम्बर 14 -- नाहिली (उरई)। कुठौंद कस्बे के स्टेट हाईवे के बीच डिवाइडर में लगे कटीले पेड़ों की बारिश के बाद कटिंग नहीं होने से वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं। हालात ये हैं कि हाईवे की बीच डिवाइडर पर लगे पेड़ों की वजह से वाहन चालकों के लिए दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बारिश के मौसम में कटीले पेड़ पौधे उग आए हैं। पेड़-पौधों की अधिकारियों व कर्मचारियों ने लंबे समय से साफ-सफाई नहीं कराई है, जिसके कारण यह पेड़ पौधे बड़े हो गए हैं। इससे बाइक चालक, साइकिल सवार और कार चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहन चालकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ियां अचानक दिखाई देती हैं, जिससे छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वाहन चालकों को मोड़ पर पेड़ पौधों के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते ह...