पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत/बीसलपुर। रिमझिम बारिश से जिले में किसानों को झटका लगा है। किसानों की फसल तैयार खड़ी है। यही नहीं बारिश होने से तराई का मौसम खुशनुमा हो गया। बीसलपुर में शहर की कई सड़कों पर निचले स्थान पर जलजमाव सा दिखा। बरसात से मौसम सुहावना हो गया। जिसके कारण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले कई दिनों से गर्मी पड़ रही है। बरसात न होने के कारण किसानों की फसले भी सूखने सी लगी थी। गन्ने की फसल को फायदा तो वहीं धान की फसल को आंशिक नुकसान के आसार हैं। वहीं उमस के कारण लोग परेशान थे। सोमवार को गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। किसानों के खेतों में खड़े गन्ना, सब्जी की फसलों को लाभ हुआ है। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम 23.1 दर्ज किया...