पीलीभीत, मई 27 -- उमड़ घुमड़ कर हुई बरसात से मौसम सुहावना हो गया। किसानों के खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। तो वहीं कई मार्गों पर जलभराव हो गया। बीसलपुर बरेली मार्ग पर भड़रिया मोड़ पर पहली ही बरसात में जलभराव देखने को मिला। मुख्य कारण पानी का निकास नहीं है। बीसलपुर में रविवार की रात से ही झमाझम बारिश होने लगी। सुबह उमड़ घुमड़ कर बरसात होने से गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं किसानों के खेत में खड़े गन्न की सिंचाई होने से किसानों को भारी फायदा हुआ है। तो उधर भड़रिया मोड़ पर पानी का निकास न होने के कारण जलभराव होने से दिक्कते रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...