उरई, अक्टूबर 27 -- उरई, संवाददाता। त्योहार निपटने के बाद अब लोगों का हुजूम वापस गतंव्य के लिए तेजी के साथ लौटाने लगा है। रविवार को तो हद ही हो गई है। पिछले कई दिनों की तुलना में बड़ी संख्या में दोपहर बारह बजे तक लोगों का रैला उमड़ा। स्थिति यह रही कि काउंटरों पर खडे़ लोग टिकट के लिए एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते देखे गए। उनके मन में डर था कि कहीं टिकट के चक्कर में उनकी गाड़ी न छूट जाए। नौबत यह रही कि आरपीएफ को पहुंचना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि जब भीड़ हो रही है तो रेलवे क्यों अतिरिक्त काउंटर नहीं संचालित कर रही है। अभी तक छठ के यात्री वापस जाने को रह गए है। जब उनकी भीड़ आएगी तो स्थित विकट हो जाएंगी। रविवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय से ही लोगों की भीड़ रही। यात्रियों का रैला उस समय और उमड़ पड़ा, जब गोरखपुर वीकली, लखनऊ सुल्तानपुर, कटिहार...