जमशेदपुर, जून 3 -- सुविधाएं चाहे जितनी बढ़ गई हों, स्वस्थ रहने के लिए एक बार फिर साइकिल का क्रेज तेजी से बढ़ा है। लोग साइकिलिंग को अपनाकर न केवल खुद को फिट रख रहे हैं बल्कि दवाइयों से भी दूरी बना रहे हैं। सोनारी निवासी 63 वर्षीय शरद सिंह रोजाना 30 से 80 किमी तक साइकिल चलाते हैं। 2020 में कोरोना काल में उन्होंने 10 किमी प्रतिदिन से शुरुआत की थी और अब 200 किमी तक की दूरी समूह के साथ तय कर लेते हैं। साइकिलिंग के चलते उन्हें कोई दवा नहीं लेनी पड़ती। 41 वर्षीय व्यवसायी मनिंदर पाल सिंह को पहले ब्लड प्रेशर की समस्या थी। 2018 में साइकिलिंग शुरू करने के बाद उनका बीपी सामान्य हो गया और डॉक्टर की सलाह पर दवा बंद हो गई। 36 वर्षीय नेहा चावला, जो पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर हैं, 2018 से साइकिलिंग कर रही हैं। पहले शौकिया तौर पर शुरू किया और अब 400-500 किमी ...