नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल अकसर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने एक रहस्यमयी पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उन्होंने संकेत दिया कि उनकी स्टार्टअप कंपनी Continue ने संभवतः मानव उम्र बढ़ाने या बुढ़ापा धीमा करने की दिशा में बड़ी खोज की है। हालांकि, दीपिंदर ने इसके बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि जोमैटो को अब इटरनल के नाम से जाना जाता है।क्या कहा जोमैटो के सीईओ ने? दीपिंगर गोयल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि जिस तरह कभी लोग मानते थे कि पृथ्वी समतल है, उसी तरह आज हम बुढ़ापे के बारे में भी कुछ गलत मान्यताओं में जी रहे हैं। हम एक अहम सत्य को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम के दो साल ...