साहिबगंज, मई 15 -- साहिबगंज। आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा शुरू की गई है। इसके लिए साहिबगंज जिला को राज्यस्तर पर कुल 18 एंबुलेंस (108) देने का प्रस्ताव था। हालांकि सिर्फ 11 एंबुलेंस ही मिल सका । दरअसल, 2008 में 108 एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई थी। राज्य स्तर से प्राप्त 11 एंबुलेंस से सदर प्रखंड में तीन, बोरियो में एक, मिर्जाचौकी में एक समेत अन्य प्रखंडों को दिया गया है। इनमें से आठ एंबुलेंस अपनी उम्र पार कर चुकी है। अधिकांश एंबुलेंस ढाई लाख से तीन लाख किलोमीटर चल चुकी है। यही वजह है कि तकनीकी खराबी के चलते जहां-तहां एंबुलेंस खड़ी हो जाती है। इससे जरूरतमंदों को समय पर 108 एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पाती है। दो दिन पहले ही एक मरीज को सदर अस्पताल से रेफर किया गया तो 108 नम्बर पर डायल किया गया । बत...