नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- वैभव सूर्यवंशी को बच्चा समझकर पाकिस्तानी गेंदबाज हेकड़ी दिखा रहा था। गेंद डॉट क्या हुई, चिढ़ाने के अंदाज में घूरने लगा। फिर वैभव सूर्यवंशी ने जैसे बता दिया कि बच्चा जानकर फ्लॉवर समझा है क्या, फायर है मैं। रविवार को दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भारत ओ और पाकिस्तान शाहीन्स की टीम आमने सामने थीं। भारत के पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ सिर्फ 42 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह शुरू से रंग में नजर आ रहे थे। मैच की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार अपनी आक्रामक भाव-भंगिमाओं से उन्हें उकसा रहे थे। ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने दिखा दिया कि उनके बल्ले में तो आग है ही, उनके तेवर भी कुछ कम नहीं हैं। प...