देहरादून, जून 13 -- उत्तराखंड में शटलर दादी के नाम से मशहूर 66 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला नेगी ने श्रीलंका में देश-प्रदेश का झंडा बुलंद किया है। सीलोन मास्टर्स इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उन्होंने डबल इवेंट में गोल्ड और 130 प्लस में सिल्वर और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर मास्टर्स स्पोर्ट्स फेडरेशन अध्यक्ष विपिन बलूनी ने खुशी जताई है।कई देशों ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में लिया हिस्सा उन्होंने कहा कि निर्मला नेगी ने यह साबित किया है कि उम्र महज एक नंबर है। यदि हौसला हो तो किसी भी उम्र में सफलता पाई जा सकती है। श्रीलंका में 6 से 9 जून तक चली बैडमिंटन चैंपियनशिप में श्रीलंका के अलावा जर्मनी, मलेशिया, हांगकांग समेत कई देशों के मास्टर्स बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया था।पहले भी जीत चुकी हैं कई मेडल उत्तराखंड से भा...