हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। जो उम्र आराम से बैठकर नाती-पोतों संग दिन बिताने की है, उस उम्र में गलतफहमी और शक रिश्तों की डोर तोड़ रहे हैं। वृद्धावस्था में पति-पत्नी के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर चल रही गलतफहमी उन्हें थाने के चक्कर कटवा रही है। इनमें भी ज्यादातर लोग संभ्रांत परिवार से संबंध रखते हैं। पुलिस के महिला सेल में ऐसे मामलों की काउंसलिंग जारी है। हल्द्वानी महिला सेल की प्रभारी सुनीता कुंवर ने बताया कि पिछले एक साल में बुढ़ापे में शक से संबंधित 39 मामले थाने पहुंचे। इनमें दंपति की औसतन उम्र 60 से अधिक और 70 साल से कम रही है। दंपति के बीच बाहर अफेयर को लेकर विवाद होने की बात सामने आई। कुछ मामलों में तो मारपीट तक की नौबत आई। उन्होंने बताया कि 14 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है जबकि 25 मामलों में काउंसलिंग अभी जारी है। दोनों की ...